Google Meet, सुरक्षित तरीके से वीडियो मीटिंग करना आसान बना देता है. किसी भी अच्छे वेब ब्राउज़र से शामिल हों या ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. अब, आप मीटिंग के लिए तैयार हैं.
Google Meet क्या है
Google, सभी के लिए एंटरप्राइज़-ग्रेड की वीडियो कॉन्फ़्रेंस सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. अब Google खाते का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति वीडियो मीटिंग शेड्यूल सकता है. हर मीटिंग के लिए एक साथ 100 लोगों को न्योता भेज सकता है और एक घंटे तक मुफ़्त में मीटिंग कर सकता है.
कारोबार, स्कूल, और अन्य संगठन बेहतर सुविधाओं का फ़ायदा ले सकते हैं. इसमें एक साथ ज़्यादा से ज़्यादा 250 लोगों के साथ मीटिंग की सुविधा शामिल है. ये लोग उसी डोमेन के हो सकते हैं या डोमेन से बाहर के भी. साथ ही, मीटिंग की लाइव स्ट्रीम भी उसी डोमेन में ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 लोगों तक पहुंचाई जा सकती है.
शुरू करना
Google Meet के लिए साइन अप करने का तरीका
निजी इस्तेमाल के लिए
अगर आप पहले से ही Gmail, Google Photos, YouTube,या कोई दूसरा Google उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बस अपने मौजूदा Google खाते में साइन इन करें.
मीटिंग में शामिल हों, होस्ट करें या फिर Google Meet मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से अपनी स्क्रीन शेयर करें. Google Play या Apple Store से डाउनलोड करें.
मीटिंग की बुनियादी बातें
वीडियो मीटिंग शुरू करने का तरीका
नई मीटिंग शेड्यूल करें
नई वीडियो मीटिंग शेड्यूल करने के लिए अपने मौजूदा Google खाते से लॉग इन करें या मुफ़्त में साइन अप करें.
अपनी ऑनलाइन मीटिंग में दूसरों को बुलाना
जिस व्यक्ति को भी आप मीटिंग में शामिल करना चाहते हैं, उसे मीटिंग का कोड या लिंक भेजें. Google Meet के मुफ़्त वर्शन के लिए, मेहमानों को Google खाता बनाना होगा या अपने मौजूदा खाते से साइन इन करना होगा.
मीटिंग में शामिल हों
बुलावे में दिए हुए मीटिंग लिंक को टैप करें, होस्ट से मिला मीटिंग कोड यहां डालें या बुलावे में डायल करने के लिए दिए गए नंबर और पिन का इस्तेमाल करके मीटिंग में कॉल करें.
Google Meet की मुफ़्त सुविधाएं इस्तेमाल करने का तरीका
एक ही समय में, 100 लोगों के साथ मुफ़्त वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग का आनंद लें. Google Meet आपके डेटा और निजता की सुरक्षा के लिए ऐप्लिकेशन के गलत इस्तेमाल, जैसे कि हाइजैकिंग को रोकने की सुविधाएं भी देता है.
जितनी बार चाहें, उतनी बार मीटिंग बुलाएं
आप जितनी बार चाहें उतनी बार, किसी से भी कनेक्ट कर सकते हैं—साथ काम करने वाले लोग, क्लाइंट, साथ पढ़ने वाले लोग—कोई भी हो.
किसी मीटिंग में ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोगों को बुलाएं. अगर आप Google Meet का मुफ़्त वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप जिस भी व्यक्ति को बुलावा भेजेंगे उसे मीटिंग में शामिल होने के लिए अपने Google खाते से साइन इन करना होगा. इससे ज़्यादा सुरक्षा मिलती है.
मीटिंग के दौरान लाइव कैप्शन देखने की सुविधा
Google की बोली पहचानने वाली टेक्नोलॉजी की मदद से चलने वाली ऑटोमेटेड लाइव कैप्शन की सुविधा से रीयल टाइम में मीटिंग को फ़ॉलो करें. सबटाइटल की सुविधा चालू करने के लिए, Meet की स्क्रीन पर दिखने वाले तीन बिंदुओं पर क्लिक करें. इससे आपको स्क्रीन पर सबटाइटल के लिए विकल्प दिखेगा. यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.
अपने मीटिंग कोड या लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप अपना कैमरा और माइक अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और मीटिंग में जाने से पहले देख सकते हैं कि आप कैसे लग रहे हैं. आपको यह भी पता चल जाएगा कि मीटिंग में कितने लोग आ चुके हैं.
बदले जा सकने वाले लेआउट और स्क्रीन की सेटिंग
Meet, सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सामग्री और अक्सर बोलने या प्रज़ेंट करने वाले लोगों को दिखाने के लिए, वीडियो मीटिंग में लेआउट को अपने-आप बदल देता है.
लेआउट बदलने के लिए, Meet की स्क्रीन के सबसे निचले कोने में दिख रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.
इन 10 सलाहों पर अमल करके अपनी Meet प्रज़ेंटेशन बेहतर बनाएँ.
मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मैसेज भेजने की सुविधा
कॉल के दौरान लाइव मैसेज भेजने की सुविधा का इस्तेमाल करके अपनी मीटिंग को और दिलचस्प बनाएं. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ फ़ाइलें, लिंक और, दूसरे मैसेज शेयर करने के लिए चैट आइकॉन पर क्लिक करें. ये मैसेज सिर्फ़ मीटिंग के दौरान दिखेंगे.
Google और Microsoft Office के ऐप्लिकेशन के साथ इंटिग्रेशन
Microsoft Office इस्तेमाल करने वाले लोगों को बुलावा भेजकर मीटिंग में शामिल किया जा सकता है. इन्हें अपने Microsoft® Outlook® के कैलेंडर में मीटिंग दिखेगी.
लाइव स्ट्रीमिंग जैसी बेहतरीन सुविधाओं के लिए, प्लान और कीमत देखें.
सुरक्षा और निजता
सुरक्षा, नियमों का पालन, और निजता
गलत इस्तेमाल को रोकने वाली सुविधाएं डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू
आपकी मीटिंग सुरक्षित रखने के लिए, Google Meet कई सारे गलत इस्तेमाल को रोकने वाले तरीके अपनाता है. इनमें हाइजैकिंग रोकने की सुविधाएं और सुरक्षित मीटिंग नियंत्रण शामिल हैं. इसमें दो चरणों में पुष्टि की सुविधा के भी कई विकल्प मौजूद हैं. इसमें सुरक्षा कुंजी भी शामिल हैं.
ट्रांज़िट के दौरान डिफ़ॉल्ट तौर से एन्क्रिप्शन (डेटा सुरक्षित करने) की सुविधा
Meet और हमारे दूसरे उत्पादों की नियमित रूप से स्वतंत्र तौर पर पुष्टि की जाती है कि वे सुरक्षा, निजता, और नियमों का पालन ठीक से कर रहे हैं या नहीं. सभी उत्पादों की पुष्टि अलग-अलग की जाती है. प्रमाणपत्रों की पूरी सूची देखने के लिए, अनुपालन संसाधन केंद्र पर जाएं.
आपकी निजता और आपके डेटा की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश
Google Cloud की एंटरप्राइज़ सेवाओं की दूसरी सेवाओं की तरह ही, Google Meet भी निजता से जुड़े दिशा-निर्देशों और डेटा सुरक्षा के कड़े नियमों का पालन करता है.
Meet, उपयोगकर्ता की गतिविधि को ट्रैक करने के लिए किसी सुविधा या सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करता.
Meet अपने उपयोगकर्ताओं का डेटा, विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल नहीं करता.
Meet अपने उपयोगकर्ताओं का डेटा तीसरे पक्ष को नहीं बेचता.
उद्योगों के लिए सलूशन
Google Workspace के हिस्से के तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, और गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Google Meet
ऐसे शिक्षक, गैर-लाभकारी संस्थाएं, और डॉक्टर जो वीडियो कॉन्फ़्रेंस करने की सुविधा चाहते हैं, वे Google Workspace में Google Meet का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें निजता की सुरक्षा से जुड़ी ज़्यादा सुविधाएं और टूल मौजूद हैं.
G Suite for Education
शिक्षा के लिए Google Workspace के हिस्से के तौर पर स्कूल भी Google Meet का इस्तेमाल मुफ़्त में कर सकते हैं. Meet, Classroom, और Google Workspace के अन्य ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके यह पक्का किया जा सकता है कि कोपा, फ़ेरपा, और जीडीपीआर (COPPA, FERPA, और GDPR) नियमों का पालन किया जा रहा है.
स्वास्थ्य सेवा के लिए Google Workspace
Google Meet को Google Workspace के हिस्से के तौर पर इस्तेमाल करें. इससे आप वर्चुअल विज़िट का इस्तेमाल करके दूर से बीमारों की सेवा भी कर सकेंगे और हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी एंड अकाउंटेबिलिटी एक्ट (हिपा) का पालन भी हो सकेगा. Google Workspace की मदद से आप 'डिस्क' में सुरक्षित तरीके से अपना डेटा सेव कर सकते हैं. इस तरह, आप डिजिटल फ़ॉर्म भरकर अपनी जानकारी कागज़ों की जगह डिजिटल तरीके से सेव कर सकते हैं.
G Suite for Nonprofits
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले संगठन G Suite for Nonprofits का इस्तेमाल मुफ़्त में कर सकते हैं. Google Workspace के सुरक्षित बिज़नेस ऐप्लिकेशन, जैसे Gmail, डिस्क, Docs, और Meet इस्तेमाल करें. इनकी मदद से आपकी गैर-लाभकारी संस्था ज़्यादा लोगों से जुड़कर और बेहतर तरीके से काम कर पाएगी.
दिग्गज कंपनियां Google Meet कैसे इस्तेमाल करती हैं
“हम Meet के बहुत बड़े प्रशंसक हैं... मीटिंग में हिस्सा ले रहे हर व्यक्ति को देख पाना बहुत काम की चीज़ है. इन दिनों यह बहुत मददगार साबित हो रहा है. हमारी कंपनी की सारी इंटर्नल मीटिंग अभी Meet पर हो रही हैं, क्योंकि हम सब घर से काम कर रहे हैं."
—ऑलिवर मिएज़, आईटी मैनेजर, Burger King Deutschland GmbH
“बस तीन महीनों में, हमने लोगों को अलग तरीके से काम करते देखा...सिर्फ़ एक महीने में 57,000 घंटों से भी ज़्यादा Google Meet मीटिंग की गईं. इनकी मदद से हमारे कर्मचारियों को दफ़्तर में और फ़ोन पर हमारी दुनिया भर की टीमों से जुड़ने और उनके साथ मिलकर काम करने में मदद मिली.”
—माइक क्रो, सीआईओ, Colgate-Palmolive
“हमें एक साथ बहुत सारे लोगों से बात करनी होती है और उनकी प्रतिक्रिया देखनी होती है. इसके अलावा, सभी लोगों को Slides में एक ही डेक देखना होता है. हम Google Meet के बिना ये सब नहीं कर पाते.”
—लिएंड्रो पेरेज़, प्रोडक्ट मार्केटिंग के सीनियर डायरेक्टर, Salesforce