सभी के लिए वीडियो कॉल और मीटिंग की सुविधा.
Google Meet एक ऐसी सेवा है जो हर डिवाइस पर सभी के लिए उपलब्ध है. सुरक्षित और अच्छी क्वालिटी की वीडियो मीटिंग और कॉल के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Meet पूरी तरह सुरक्षित है
Meet उन ही सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल करता है जिन्हें Google आपकी जानकारी और निजता की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करता है. Meet पर वीडियो कॉन्फ़्रेंस ट्रांज़िट के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं. हमारे सुरक्षा उपाय लगातार अपडेट होते रहते हैं, ताकि आपको बेहतर सुरक्षा मिले.
Meet इस्तेमाल करें, कहीं से भी
अपनी पूरी टीम को Google Meet पर लेकर आएं. यहां कारोबार से जुड़े प्रस्ताव दिखाए जा सकते हैं, केमिस्ट्री असाइनमेंट पर साथ मिलकर काम किया जा सकता है या आमने-सामने बात भी की जा सकती है.
कारोबार, स्कूल, और अन्य संगठन मीटिंग की लाइव स्ट्रीम, उसी डोमेन में 1,00,000 लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
किसी भी डिवाइस पर और कहीं से भी Meet का इस्तेमाल करें
मेहमान अपने कंप्यूटर से, किसी भी मॉडर्न वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, मीटिंग और कॉल में शामिल हो सकते हैं. उन्हें कोई दूसरा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं है. मोबाइल डिवाइस पर, वे Google Meet ऐप्लिकेशन से मीटिंग और कॉल में शामिल हो सकते हैं. Google Nest Hub Max का इस्तेमाल करके भी मीटिंग और कॉल में शामिल हुआ जा सकता है.
Meet मतलब क्वालिटी
Google Meet आपके नेटवर्क की स्पीड के हिसाब से काम करता है. इससे आपको अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो कॉल मिलते हैं, चाहे आप कहीं भी हों. नए एआई (AI) सुधारों की वजह से आपके कॉल की आवाज़ एकदम साफ़ सुनाई देती है, चाहे आपके चारों ओर कितना ही शोर क्यों न हो.
Meet है सबके लिए
Google की बोली पहचानने वाली टेक्नोलॉजी की मदद से चलने वाली लाइव कैप्शन की सुविधा से Google Meet, मीटिंग को और भी आसान बनाता है. दूसरी भाषा बोलने वाले लोगों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है, लाइव कैप्शन की मदद से मीटिंग में होने वाली गतिविधियों को समझना आसान हो जाता है. साथ ही, किसी भी शोर वाली जगह पर लाइव कैप्शन की मदद से मीटिंग को फ़ॉलो करना आसान होता है (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है).
मीटिंग से जुड़े रहना
आसानी से शेड्यूल बनाने की सुविधा, आसान रिकॉर्डिंग, और बदलने वाले लेआउट की मदद से लोग दिलचस्पी के साथ जुड़े रहते हैं.
अपनी स्क्रीन शेयर करना
अपनी पूरी स्क्रीन या सिर्फ़ एक विंडो दिखाकर अपने दस्तावेज़, स्लाइड, और स्प्रेडशीट प्रज़ेंट करें.
बड़ी मीटिंग होस्ट करना
आप मीटिंग में उसी डोमेन के या उस डोमेन से बाहर के लोगों को बुला सकते हैं. इनकी संख्या 500 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
अपने फ़ोन से मीटिंग में शामिल होना
वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए Google Meet ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करें या मीटिंग के बुलावे में 'डायल करने के लिए दिए गए नंबर' पर कॉल करके सिर्फ़ ऑडियो कॉल में शामिल हों.
मीटिंग के बारे में फ़ैसले लेना
ये मीटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर सुरक्षित होती हैं. मीटिंग को होस्ट करने वाले यह तय कर सकते हैं कि मीटिंग में कौन शामिल होगा. जिन लोगों को होस्ट से मीटिंग में शामिल होने की अनुमति मिली है, वही लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
इंटर्नल इवेंट ब्रॉडकास्ट करना
आप टाउन हॉल और सेल्स मीटिंग जैसे इवेंट को अपने डोमेन में ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 लोगों के लिए लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
दिग्गज कंपनियां Google Meet पर भरोसा करती हैं
सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल
Google Hangouts, Hangouts Meet, और Google Meet में क्या अंतर है?
Hangouts Meet और Hangouts Chat को अप्रैल 2020 में Google Meet और Google Chat के नाम से रीब्रैंड किया गया. हमने साल 2019 में एलान किया था कि हम Hangouts के क्लासिक वर्शन के सभी उपयोगकर्ताओं को अपने नए प्रॉडक्ट Meet और Chat पर माइग्रेट कर देंगे. सभी को एंटरप्राइज़-ग्रेड की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेंस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए, हमने मई 2020 में Google Meet के ऐसे वर्शन का एलान किया जिसके इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता.
क्या Google Meet सुरक्षित है?
हां. Meet आपके डेटा और आपकी निजता की सुरक्षा के लिए, Google Cloud के डिज़ाइन इंफ़्रास्ट्रक्टचर के आधार पर बनी सुरक्षा का इस्तेमाल करता है. आप यहां निजता की सुरक्षा से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों, गलत इस्तेमाल को रोकने के हमारे तरीकों, और डेटा सुरक्षा के बारे में जान सकते हैं.
क्या बाहरी लोग भी कॉल में शामिल हो सकते हैं?
बिल्कुल. अगर मीटिंग Google Meet के ऐसे वर्शन से बुलाई गई है जिसके इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होता, तो इसमें शामिल होने के लिए सभी लोगों को अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. ऑफ़िस या निजी ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google खाता बनाया जा सकता है.
Google Workspace के उपयोगकर्ता, मीटिंग बनाने के बाद किसी को भी मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेज सकते हैं. इसमें, Google खाता इस्तेमाल न करने वाले लोग भी शामिल हैं. इसके लिए, उन्हें मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ बस मीटिंग आईडी या लिंक शेयर करना होगा.
Google Meet का इस्तेमाल करने के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे?
Google खाते का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति वीडियो मीटिंग शेड्यूल कर सकता है. हर मीटिंग के लिए एक साथ 100 लोगों को न्योता भेज सकता है और एक घंटे तक मीटिंग कर सकता है. इन सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए, कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ता.
डायल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबर, मीटिंग की रिकॉर्डिंग करना, लाइव स्ट्रीम करना, और एडमिन के तौर पर कंट्रोल जैसी अन्य सुविधाओं के लिए, प्लान और कीमतें देखें.
क्या Google Meet के लिंक की समयसीमा होती है?
हर मीटिंग के लिए एक खास मीटिंग कोड दिया जाता है. कोड के खत्म होने की समयसीमा इस आधार पर तय होती है कि मीटिंग, Workspace के किस प्रॉडक्ट से बनाई गई है. और ज़्यादा यहां/a> पढें.
क्या Google Meet हमारे उद्योग की ज़रूरी शर्तों का पालन करता है?
Google Meet और हमारे दूसरे उत्पादों की नियमित रूप से स्वतंत्र तौर पर पुष्टि की जाती है कि वे दुनिया भर के मानकों के हिसाब से सुरक्षा, निजता, और नियमों पर खरे उतरते हैं. प्रमाणन और नियमों के पालन से जुड़ी पुष्टि या दुनिया भर के मानकों के हिसाब से उनकी ऑडिट रिपोर्ट की भी नियमित रूप से पुष्टि की जाती है. पूरी दुनिया के प्रमाणपत्रों की हमारी सूची यहां देखी जा सकती है.
मेरा संगठन Google Workspace इस्तेमाल करता है. मुझे अपने Calendar में Google Meet क्यों नहीं दिख रहा?
आईटी एडमिन Google Workspace की सेटिंग को कंट्रोल करते हैं, जैसे कि Google Calendar में Google Meet डिफ़ॉल्ट तौर पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सलूशन है या नहीं. अपने संगठन में Google Meet चालू करने का तरीका जानने के लिए Google Workspace एडमिन सहायता केंद्र पर जाएं.